Friday, August 9, 2013

Do animals laugh / smile?

Visible difference between animals & human beings is that, former cannot laugh / smile. Have you ever seen donkey's smile. Imagine one smiling, than what is it up to? That means its upgrading to be a human. On the other hand if, a human is clueless, tired, gloomy that means he is downgrading to be a .........So use your asset, let the world not confuse you with..........one smile can change the moment, day or life.

Thursday, August 8, 2013

चलो यूँ कर लें……


चलो यूँ कर लें की लहरों को बांध दें
हर एक बूँद से 'तूफान' को निकाल दें

चलो यूँ कर लें की आसमान छु लें
अलकों  पलकों में ही आपित्त निवारण कर लें

चलो यूँ कर लें की सरहदों को मिटा दें
हर दिल से 'सियासत' को हटा  दें

चलो यूँ कर लें की कल को आज में तप्दील कर लें
आज और कल दोनों का मजा एक साथ ले लें 

चलो यूँ कर लें, चलो यूँ कर लें….

वर्षों लगे हैं, महफ़िल का रंग ज़माने में
कई बरसातों ने रोका है रंग चढ़ाने में
चलो यूँ कर लें, चलो यूँ कर लें,

अब रुक पायेगा ये सैलाब ऐयहैरी
वक्त खुद गया है, रंग बदलने को

चलो यूँ कर लें की आज बेरंग हो जाएँ
वक्त के बदलते रंगों में खो जाएँ
चलो यूँ कर लें, चलो यूँ कर लें….

रणभूमि से रंगभूमि में  कदम रक्खा है
रंगभूमि ने रंगने की सर्त रक्खी है
और मैंने मुह खोलने की जीद रखी है
चलो यूँ कर लें, चलो यूँ कर लें….

चलो यूँ कर लें, चलो यूँ कर लें,
नीले आकाश के ऊपर, ओशों ने एक इन्द्रधनुष बना रखा है,
चाहते  हुए भी करीब बुला रक्खा है, रंगों को अपने सीने में छुपा रक्खा है

चलो यूँ कर लें, चलो यूँ कर लें….
इन्द्रधनुष की एक एक बूंदों ने रंगने का प्रोग्राम बना रक्खा है,
चलो यूँ कर लें, चलो यूँ कर लें,
बूदों से 'तूफानों' का गहरा रिश्ता है, प्रकृति ने भी समझाने का अपना ही तरीका बना रक्खा है
चलो यूँ कर लें की.....
Mail me at   harry@mytoyworld.in
 

Tuesday, July 16, 2013

हैरी की लेखनी से !

'विद्या'
परदे में है चाहत , पूरा छुपता भी नहीं, साफ़ दीखता भी नहीं,
या तोह पर्दा हटा ले, या फिर चेहरा ही दिखा दे,
चाहते दीदार करा दे, वर्ना चाहत को ही मिटा दे,
मिट के हम कण कण में बिखर जायेंगे,
इस समस्त संसार को तेरा दीवाना बना जायेंगे,
दीवानगी तोह बहुत देखि होगी तूने,
तेरी महमिल में दीवानों का कारवां लगा जायेंगे,
हम गीली लकड़ी ही सही, पर ऐय 'विद्या',
लाखों के दिलों में, तेरे लिए, ज्ञान की ज्योत जला जायेंगे !

--
हैरी द्वारा छोटी से भेंट ( मेरी पहली कोशिश- दनांक १५ जुलाई २०१३ )