Tuesday, August 12, 2014

नामुमकिन - मुमकिन कैसे ?......कुछ भी हो सकता है !

आप बाजार से गुजर  रहे हैं, सब जगह फ़ोन बूथ लगे हैं.....और उनपे लिखा है "फ्री फ़ोन / FREE PHONE" 

क्या ये मुमकिन है ? विश्वास नहीं हो रहा !

स्वाभाविक प्रतिक्रिया : नह, ये तो नामुमकिन है !

आपने फ़ोन किया: उधर से आवाज आई : यह कॉल कोलगेट और निर्मा  द्वारा प्रायोजित है ! हर १५ सेकंड में ५ सेकंड का विज्ञापन आएगा, कृपया आपने,  जिनको फ़ोन लगाया है, उन्हें भी सूचित कर दें ! 

विज्ञापन अवधि : ५ सेकंड 
सफेद चमकीले दांतों के लिए, कोलगेट दन्त मंजन का इस्तेमाल करें.........और सफेद चमकदार कपड़ों के लिए निर्मा वाशिंग पाउडर ! 

१५०  ग्राम कोलगेट / ५०० ग्राम निर्मा खरीदने पर ५ मिनट का  talktime  फ्री
३०० ग्राम कोलगेट / १ किलो  निर्मा खरीदने पर १०  मिनट का  talktime फ्री

आप भी freephone  के लिए, इतना तो adjust  कर ही सकते हैं !

शुरू में नामुमकिन दिखने वाला कार्य अब मुमकिन लग रहा है ! अगर 'हाँ' तो  'कुछ भी हो सकता है' ! तो आइये हम प्रण करें की अपनी वाक्पटुता और बुद्धिमत्ता से हर कार्य को सरल  बना दें !

ब्लॉग पढ़ने वालों को हैरी का नमस्कार  ! मैंने हिंदी में  लिखने की कोशिश की है, निश्चित रूप से कई त्रुटियाँ  भी  होंगी, कृपया छमा करें ! आप भी अगर कोई सुझाव देना चाहें तो आपका आमंत्रण है ! मैं समझता हूँ की हिंदी ब्लॉग पढ़ने वालों के लिए, यह एक आसान सफर रहेगा !

No comments:

Post a Comment